INDW v AUSW T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर से बनी विश्व चैंपियन, भारत को 85 रनों से दी शिकस्त

INDW v AUSW T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर से बनी विश्व चैंपियन, भारत को 85 रनों से दी शिकस्त

  •  
  • Publish Date - March 8, 2020 / 10:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नईदिल्ली। आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आज चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार टी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शूट ने सर्वाधिक चार और जेस जोनासन ने तीन विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महिला फुटबाॅल टीम को नेशनल विजेता बनने पर …

इससे पहले सलामी बल्लेबाज एलिसा हेली (75) और बेथ मूनी (नाबाद 78) की जबरदस्त अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 184 रन का स्कोर बना कर भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया।

ये भी पढ़ें: माथे पर बिंदी, साड़ी और स्पोर्ट्स शू के साथ मैदान में उतरीं मिताली …

185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 99 रन ही बना सकी, भारत की शुरुआत काफी निराशजनक रही थी, पारी की तीसरी ही गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा दो रन पर आउट हो गई। इसके बाद तानिया भाटिया चोटिल हो गई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इन दो झटकों के तुरंत बाद दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जेमिमा ने जोनासन की गेंद पर निकोला कैरी को कैच ‌थमा दिया। भारत इन झटकों से बाहर निकल भी नहीं पाया था कि चौथे ओवर की पहली गेंद पर अनुभवी बल्लेबाज स्‍मृति मंधाना भी अपना विकेट गंवा बैठी। मंधाना के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी एक बार फिर फ्लॉप रही और 4 रन पर जोनासन की गेंद पर गार्डनर को कैच थमा दिया।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में रसेल ने 6 गेंदों में ठोंके 36 रन, ब…

हालांकि इसके बाद दीप्ति शर्मा और वेदा कृष्‍णामूर्ति ने पारी को संभालने की कोशिश की, मगर वेदा का विकेट गिरते ही 28 रन की साझेदारी टूट गई। भारत ने इसके साथ ही 58 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीप्ति, शिखा पांडे, ऋचा घोष, राधा यादव और पूनम यादव के विकेट निर्धारित अंतराल पर गिरते रहे। भारत की ओर से सर्वाधिक 33 रन दीप्ति शर्मा ने बनाए।

ये भी पढ़ें: इस मैदान में आमने-सामने होंगे क्रिकेट के दो महानायक, भारतीयों की सब…

इससे पहले एलिसा हीली और बेथ मूनी के शानदार अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया था। हीली ने 75 और मूनी ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली। हालांकि आखिरी के ओवर्स में गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की रन गति को थोड़ा धीमा जरूर किया, मगर हीली और मूनी ने भारत पर दबाव बनाने जितने रन स्कोरबोर्ड पर पहले ही टांग दिए थे।