INDvsWI: बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में ली पहली हैट्रिक, बने तीसरे भारतीय गेंदबाज

INDvsWI: बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में ली पहली हैट्रिक, बने तीसरे भारतीय गेंदबाज

  •  
  • Publish Date - September 1, 2019 / 08:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

INDvsWI: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेकर तीसरे भारतीय बन गए हैं​। जमैका के सबाइना पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली है। यह उनके करियर की पहली हैट्रिक है। इससे पहले इरफान पठान पाकिस्तान के खिलाफ और हरभजन सिंह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं।

read more: साउथ अफ्रीका ​के​ खिलाफ भी नही खेलेगें धोनी ? टीम ऐलान के पहले ही धोनी ने लिय…

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में टीम इंडिया 416 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विंडीज के 5 बल्लेबाजों को अपने छठे ओवर में ही पवेलियन भेज दिया। उन्होंने चौथे ओवर में हैट्रिक लेते हुए डैरेन ब्रावो, शमारा ब्रूक्स और रोस्टन चेज को आउट किया।

read more: US Open 2019: भारत के सुमित नागल ने रोजर फेडरर को छुड़ाया पसीना, टे…

बुमराह ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर डेरेन ब्रावो को 4 रन पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया, इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रुक्स को शून्य पर पगबाधा आउट कर दिया। हालांकि ब्रुक्स ने रिव्यू भी लिया, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए और उन्हें आउट करार दिया गया, इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने रोस्टन चेज को भी शून्य पर LBW आउट कर पवेलियन लौटा दिया।

<iframe width=”949″ height=”534″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZhYbg4NBHmI?list=PLHKKAjM3ii729Lxa8mTTOTtwbTu39JZkz” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>