देश के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग चैम्पियनशिप में |

देश के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग चैम्पियनशिप में

देश के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग चैम्पियनशिप में

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 04:53 PM IST, Published Date : October 17, 2024/4:53 pm IST

मडगांव, 17 अक्टूबर (भाषा) भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी शुक्रवार से यहां शुरू हो रही सत्र की दूसरी यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे जिसमें मानव ठक्कर, जी साथियान, अहयिका मुखर्जी और सुतिर्था मुखर्जी शामिल हैं।

सीनियर पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीय ठक्कर, साथियान (पीएसपीबी) और मानुष शाह के साथ मिलकर अगुआई करेंगे। ठक्कर ने हाल में अस्ताना एशियाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था।

वहीं अचिंता शरत कमल और हरमीत देसाई दोनों ने प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

महिला वर्ग में अयहिका और सुतिर्था भी जीत की लय जारी रखना चाहेंगी जिन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप में महिला युगल पदक जीतकर इतिहास रचा और टीम स्पर्धाओं में भारत को कांस्य पदक दिलाने में योगदान दिया।

शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी जिससे दीया चिताले जैसी खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

टूर्नामेंट में अंडर-19, अंडर-17, अंडर-15 और अंडर-13 की स्पर्धायें भी आयोजित की जायेंगी।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)