भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला कल,जामथा में ऑस्ट्रेलिया से एक भी मैच नहीं हारा भारत

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला कल,जामथा में ऑस्ट्रेलिया से एक भी मैच नहीं हारा भारत

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला कल,जामथा में ऑस्ट्रेलिया से एक भी मैच नहीं हारा भारत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: March 4, 2019 1:23 pm IST

नागपुर।जामथा का विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम भारत के लिए भाग्यशाली रहा है।भारत नागपुर में अभी तक ऑस्ट्रेलिया से एक भी मैच नहीं हारा है।भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में अब तक 3 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें तीनों मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। भारत ने यहां पहला मैच 28 अक्टूबर 2009 को खेला था। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की 107 गेंदों पर 124 रन की पारी से यह मैच 99 रन से भारत जीता था।

ये भी पढ़ें: टी-20 सीरीज: इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 41 रनों से हराया

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर दूसरा मैच 30 अक्टूबर 2013 को खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 350 रन बनाए लेकिन भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीता था। जिसमें शिखर धवन और विराट कोहली 115 रन बनाकर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था।

 ⁠

और तीसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अक्टूबर 2017 को खेला गया। जसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 242 रन ही बनाया था। जिसके जवाब में भारत की तरफ से रोहित शर्मा 125 रन और अंजिक्य रहाणे 61 रन की मदद से भारत ने आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया था।


लेखक के बारे में