सिडनी, पांच जनवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर समेट दिया जिससे मेजबान टीम को 162 रन का लक्ष्य मिला।
भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 61 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 45 रन देकर छह विकेट चटकाए जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 44 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
भारत ने सुबह के सत्र में 16 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए।
ऑस्ट्रेलिया पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से आगे है।
भाषा सुधीर
सुधीर