भारत के डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल वीएफआई की तदर्थ समिति के प्रमुख बने

भारत के डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल वीएफआई की तदर्थ समिति के प्रमुख बने

भारत के डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल वीएफआई की तदर्थ समिति के प्रमुख बने
Modified Date: June 13, 2023 / 09:27 pm IST
Published Date: June 13, 2023 9:27 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) भारत के मौजूदा डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल को मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा गठित चार सदस्यीय तदर्थ समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया जो भारतीय वॉलीबॉल महासंघ (वीएफआई) के चुनाव होने तक उसका दैनिक कामकाम देखेगी।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ (एफआईवीबी), अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के साथ-साथ भारत के युवा मामलों और खेल मंत्रालय को भेजे पत्र में आईओए के संयुक्त सचिव और कार्यवाहक सीईओ कल्याण चौबे रोहित राजपाल (कार्यकारी परिषद सदस्य, आईओए) की अध्यक्षता वाली तदर्थ समिति की नियुक्ति की पुष्टि करते हैं जिसके तीन सदस्य अलकनंदा अशोक (संयुक्त सचिव, आईओए), एस गोपीनाथ (आईपीएस सेवानिवृत्त और पूर्व खिलाड़ी) और स्टीफन बॉक (एफआईवीबी के विधि परामर्शदाता प्रमुख) होंगे।’’

तदर्थ समिति का गठन एफआईवीबी के परामर्श और सिफारिश पर किया गया है।

 ⁠

तदर्थ समिति तत्काल प्रभाव से वीएफआई के दिन-प्रतिदिन के मामलों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होगी जिसमें खिलाड़ियों के चयन के लिए उचित प्रक्रिया का पालन, प्रतियोगिताओं तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व के लिए खिलाड़ियों का प्रबंधन शामिल है।

आईओए आने वाले दिनों में नए चुनावों को सुचारू और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की घोषणा करेगा।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में