Indians Debut Against Zimbabwe: क्या मनहूस है ज़िम्बाम्ब्वे के खिलाफ डेब्यू करना!.. ये 4 भारतीय खिलाड़ी जो कभी नहीं खले पाएं दूसरे देश के खिलाफ, देखें नाम..

इस लिस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज फैज फजल भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। उन्हें 2016 में अफ्रीकी टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया।

  •  
  • Publish Date - July 9, 2024 / 06:41 PM IST,
    Updated On - July 9, 2024 / 06:42 PM IST

मुंबई: भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलना हर उस युवा खिलाड़ी का सपना होता है जो क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला करता है। (Indians Players Debut Against Zimbabwe) वहीं ज़िम्बाब्वे ने कई दौरों के लिए भारत की मेजबानी की है, और अधिकांश मैच मेन इन ब्लू ने जीते हैं, भले ही वे अपने सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को भेजते हो। इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों को ज़िम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिलता हैं। ऐसे में हम आपको उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया लेकिन उसके बाद कभी नहीं खेले।

ICC Player Of The Month June 2024: आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ बने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह.. वूमेंस का खिताब स्मृति मंधाना को..

india vs zimbabwe 3rd t20

1. ऋषि धवन

ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने भारत के लिए एकमात्र T20I मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में खेला था। भारत वह मैच दो रन से हार गया। धवन ने अपने स्पेल में 42 रन दिए और एक विकेट लिया। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 2 गेंद में एक रन बनाकर नाबाद रहे।

2. धवल कुलकर्णी

इस लिस्ट में तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। उन्होंने भी 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने उस दौरे पर एक और मैच खेला और दोबारा इस फॉर्मेट में भारत को कभी रिप्रेजेंट नहीं कर पाए। उन्होंने 2 मैच में 6.87 के इकॉनमी रेट की मदद से 3 विकेट अपने नाम किये है।

3. बरिंदर सरन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन (Barinder Sran) ने ज़िम्बाब्वे टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में चार विकेट लिए। उन्हें उस सीरीज में एक गेम और मिला, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए। सरन को फिर कभी भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नहीं देखा गया। वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2016 के ज़िम्बाब्वे दौरे पर खेला था और उस मैच में कोई विकेट नहीं लिया। इससे पहले उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे खेले और 7 विकेट चटकाए।

4. फैज फजल

इस लिस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज फैज फजल (Faiz Fazal) भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। उन्हें 2016 में अफ्रीकी टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया। हालाँकि उन्होंने डेब्यू में अर्धशतक बनाया, लेकिन फजल फिर कभी भारत के लिए नहीं खेले। उन्होंने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp