Indian women’s team campaign begins in Asian Games: नई दिल्ली। चीन के हांगझोऊ में हो रहे 19वें एशियन गेम्स में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम, फुटबॉल और नौकायन टीमें अपने अभियान का आगाज करेगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में पहली बार खेल रही है। टीम इंडिया आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप चार टीमों में शामिल है, ऐसे में वो सीधे क्वार्टर-फाइनल चरण से अपने अभियान का आगाज कर रही है। एशियन गेम्स में 9 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है, ऐसे में फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है।
Asian Games: Women's cricket, football, sailing teams to open campaign today
Read @ANI Story | https://t.co/ZG9t34rk7B#AsianGames #Hangzhou #AsianGames2023 pic.twitter.com/o6YHVMaMgt
— ANI Digital (@ani_digital) September 20, 2023
बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में 20 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान किया है जो 21 सितंबर को मलेशिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। एशियन गेम्स में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और पदक की दौड़ में कुल 8 टीमें हैं। ग्रुप ए में इंडोनेशिया और मंगोलिया को रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में हांग कांग चीन, मलेशिया को रखा गया है। वहीं भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को सीधे क्वार्टर-फाइनल में एंट्री मिली है।
भारतीय टीम कल पहले क्वाटर फाइनल में मलेशिया का सामना करेगी। यह मुकाबला सुबह भारतीय समयानुसार 6:30 पर शुरु होगा। टीम इंडिया अगर इस मुकाबले को जीतती है तो वो 21 सितंबर को सेमीफाइनल में बांग्लादेश बनाम हांगकांग, चीन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम का सामना करेगी। भारतीय टीम इसके आगे जाती है तो 25 सितंबर को फाइनल खेलेगी।
भारत में लोग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर महिला क्रिकेट टीम के मैचों की लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं।
Indian women’s team campaign begins in Asian Games: एशियाई खेलों 2023 के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर महिला क्रिकेट टीम के मैचों का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।