बेंगलुरु, तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम एशिया कप में अपने खिताब का बचाव करने के लिए मंगलवार को मस्कट के लिए रवाना हो गई, जिससे टीम को अगले साल होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में भी मदद मिलेगी।
जूनियर एशिया कप सात से 15 दिसंबर तक खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इस प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहने वाली तीन टीमें सैंटियागो, चिली में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
पूल ए में भारत का मुकाबला चीन, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश से होगा जबकि पूल बी में दक्षिण कोरिया, जापान, चीनी ताइपे, हांगकांग और श्रीलंका शामिल हैं।
भारत के अभियान की अगुवाई कप्तान ज्योति सिंह और उप कप्तान साक्षी राणा करेंगी। टीम में ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें सीनियर टीम के साथ खेलने का अनुभव है।
ज्योति ने टीम के रवाना होने से पहले कहा,‘‘हम अपने अभियान को लेकर बहुत आश्वस्त और उत्साहित हैं। हमारे पास अच्छी और अनुभवी टीम है। हमने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है और टीम मस्कट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए काफी उत्सुक है।’’
भाषा पंत
पंत