tokyo olympic: टोक्यो, 31 जुलाई ( भाषा ) भारतीय महिला हॉकी टीम ने निचली रैंकिग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को आखिरी ग्रुप मैच में 4 . 3 से हराकर ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं ।
पढ़ें- 7th pay commission: 3% बढ़कर 31 फीसदी DA तय!, सरकारी कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को होगा फायदा
#TokyoOlympics | India beat South Africa by 4-3 in Women Hockey Pool A match. pic.twitter.com/aOx4V2WHqK
— ANI (@ANI) July 31, 2021
पढ़ें- tokyo olympic, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर का कमाल, शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में एंट्री
tokyo olympic: भारत के लिये वंदना कटारिया ने तीन जबकि नेहा गोयल ने एक गोल किया । दक्षिण अफ्रीका के लिये टैरिन ग्लास्बी, कप्तान एरिन हंटर और मारिजेन मराइस ने गोल दागे ।
भारत को अब दुआ करनी होगी कि आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड की टीम ब्रिटेन से हार जाये या ड्रॉ खेले ।