भारतीय भारोत्तोलक वालुरी अजय बाबू को राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में स्वर्ण

भारतीय भारोत्तोलक वालुरी अजय बाबू को राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में स्वर्ण

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 03:45 PM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 03:45 PM IST

सुवा (फीजी), 19 सितंबर ( भाषा ) भारतीय भारोत्तोलक वालुरी अजय बाबू ने राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में पुरूषों के 81 किलो जूनियर और सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

उन्नीस वर्ष के बाबू ने कुल 326 किलो ( 147 और 179 किलो ) वजन उठाया ।

बाबू ने क्लीन एंड जर्क वर्ग में राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड भी बनाया । उन्होंने स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भारवर्ग में जूनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया ।

पुरूषों के 89 किलो वर्ग में लालयुआतफेला ने रजत पदक जीता जबकि ह्र्दानंदा दास को युवा वर्ग में रजत और जूनियर वर्ग में कांस्य पदक मिला ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर