भारतीय टीमों ने ब्रिज विश्व चैंपियनशिप का टिकट कटाया

भारतीय टीमों ने ब्रिज विश्व चैंपियनशिप का टिकट कटाया

भारतीय टीमों ने ब्रिज विश्व चैंपियनशिप का टिकट कटाया
Modified Date: April 19, 2025 / 03:18 pm IST
Published Date: April 19, 2025 3:18 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) भारत ने दुबई में एशिया एवं पश्चिम एशिया ब्रिज महासंघ के टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया तथा पदक जीतने वाली टीमों ने अगली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन प्राप्त कर ली।

विश्व ब्रिज महासंघ के तत्वावधान में 10 से 18 अप्रैल के बीच आयोजित टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष, महिला और सीनियर टीमों ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि मिश्रित टीम ने रजत पदक जीता।

चारों भारतीय टीमों ने 20 से 31 अगस्त तक डेनमार्क के हर्निंग में होने वाली 47वीं विश्व ब्रिज चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

 ⁠

चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली 35 देशों की 66 टीमों में भारत भी शामिल होगा।

खेल मंत्रालय 2017 से ही भारतीय ब्रिज महासंघ को सहायता दे रहा है। प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के लिए मंत्रालय के वार्षिक कैलेंडर (एसीटीसी) में प्रशिक्षण शिविरों, विदेशी प्रतियोगिता, कोच के खर्च और उपकरणों के अलावा अन्य खर्च शामिल हैं।

 इसमें सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं। पिछले तीन वर्षों में मंत्रालय द्वारा ब्रिज पर औसतन 2.55 करोड़ रुपये प्रति वर्ष खर्च किए गए हैं।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में