भारतीय टीम विश्व ब्रिज खेलों में पेश करेगी मजबूत चुनौती

भारतीय टीम विश्व ब्रिज खेलों में पेश करेगी मजबूत चुनौती

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 04:02 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 04:02 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) विनय देसाई के नेतृत्व में मजबूत भारतीय दल 22 अक्टूबर से तीन नवंबर तक ब्यूनस आयर्स में होने वाले 16वें विश्व ब्रिज खेलों की सभी चार श्रेणियों में चुनौती पेश करने के लिए तैयार है।

  भारतीय दल में 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता प्रणव बर्धन (सीनियर वर्ग) , राजू तालानी और जैग्गी शिवदासानी (ओपन वर्ग) जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है

इस प्रतियोगिता के ‘ओपन’ वर्ग में 34 जबकि महिला वर्ग में 24 देश प्रतिस्पर्धा करेंगे।

टूर्नामेंट के पहले चरण में राउंड रोबिन मुकाबले होंगे। इससे क्वालीफाई करने वाली टीमें अंतिम 16 के नॉकआउट चरण में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

प्रतियोगिताएं ओपन, वरिष्ठ, महिला और मिश्रित श्रेणियों में आयोजित की जाएंगी।

डब्ल्यूबीएफ (विश्व ब्रिज महासंघ) के अध्यक्ष जान कामरास ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘डब्ल्यूबीएफ यह सुनिश्चित करने के लिए कई नए उपाय कर रहा है कि सभी प्रतिभागियों हमारे आदर्श वाक्य ‘बुरे व्यवहार के लिए शून्य सहनशीलता’ का सम्मान किया जाए।’’

भारतीय टीम:

ओपन वर्ग: संजीत डे, अजय खरे, बिनोद कुमार साव, जैग्गी शिवदासानी, संदीप ठाकरन, राजू तोलानी, विनय देसाई (कप्तान)।

सीनियर वर्ग : अरुण बीपर, प्रणव कुमार बर्धन, बादल चंद्र दास, रबी गोयनका, कमल कृष्ण मुखर्जी, विवस जे, गिरीश ओड (कप्तान)।

महिला वर्ग: पूजा बत्रा, देवी मुथु भटनागर, भारती डे, अलका जैन, अलका क्षीरसागर, आशा शर्मा, अनल शाह (कप्तान)।

मिश्रित वर्ग:  हिमानी खंडेलवाल, राजीव खंडेलवाल, बिंदिया कोहली, किरण नादर, थोंडिकुलम वेंकटरमण रमानी, बच्चीराजू सत्यनारायण, विनय देसदाई (कप्तान)।

भाषा आनन्द आनन्द मोना

मोना