india a vs south africa a today match,ind vs sa t20,ind vs sa odi

IND vs SA : 8 दिन बाद टीम इंडिया भिड़ेगी SA से, रोहित, कोहली, जसप्रीत को आराम, जानें कौन करेगा कप्तानी

दिल्ली में पांच जून को एकत्र होगी भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका टीम दो जून को पहुंचेगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: May 31, 2022 12:54 pm IST

नयी दिल्ली, IND vs SA Match :भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले यहां पांच जून को एकत्र होगी । पहला मैच यहां नौ जून को खेला जायेगा । दक्षिण अफ्रीका टीम दो जून को पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, अधिकारी-कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी जारी

इस श्रृंखला के लिये दर्शकों के प्रवेश को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा और ना ही बायो बबल बनाया जायेगा हालांकि खिलाड़ियों की नियमित कोरोना जांच होगी ।

IND vs SA Match : बाकी मैच कटक ( 12 जून ), विशाखापत्तनम ( 14 जून ) , राजकोट (17 जून ) और बेंगलुरू ( 19 जून ) को खेले जायेंगे । डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा ,‘भारतीय टीम पांच जून को यहां एकत्र होगी और दक्षिण अफ्रीका टीम दो जून को पहुंचेगी ।’’

भारतीय क्रिकेटर दो महीने आईपीएल खेलने के बाद ब्रेक पर हैं । नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में के एल राहुल इस श्रृंखला में भारत की कप्तानी करेंगे । विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी श्रृंखला में आराम दिया गया है ।

 
Flowers