भारतीय टीम 100 रन पर आउट, शुट्ट ने पांच विकेट लिए

भारतीय टीम 100 रन पर आउट, शुट्ट ने पांच विकेट लिए

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 01:52 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 01:52 PM IST

ब्रिस्बेन, पांच दिसंबर (भाषा) तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट की शानदार गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां भारत को पहले महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 100 रन पर आउट कर दिया।

शुट्ट ने 19 रन देकर पांच विकेट लिए और भारतीय टीम को 34.2 ओवर में 100 रन पर आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत की तरफ से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 गेंदों में 23 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले सात ओवरों में ही सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। टीम से बाहर की गई शैफाली वर्मा की जगह खेल रही प्रिया पुनिया (03) अपनी वापसी को यादगार नहीं बना पाई।

अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (08) ने शुट्ट की बाहर जाती आउटस्विंगर पर विकेट के पीछे कैच दिया। पुनिया बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में शुट्ट की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर कैच आउट हो गई।

कप्तान हरमनप्रीत कौर (17) को तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोड्रिग्स बीच में तब तक सहज दिख रही थीं जब तक कि किम ग्राथ ने उन्हें थर्ड मैन पर गेंद पहुंचाने की कोशिश में बोल्ड नहीं कर दिया।

भारत का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 62 रन था लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। जेमिमा और हरमनप्रीत के अलावा हरलीन देओल (19) और रिचा घोष (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाई।

भारत ने अपने अंतिम तीन बल्लेबाज 100 रन के स्कोर पर गंवाए। शुट्ट ने प्रिया मिश्रा को आउट करके अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

भाषा

पंत

पंत