भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 165 रन पर रोका

भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 165 रन पर रोका

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 08:50 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 08:50 PM IST

चेन्नई, 25 जनवरी ( भाषा ) जोस बटलर ने जुझारू पारी खेली लेकिन इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके और भारत ने अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शनिवार को दूसरे टी20 मैच में उसे नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया ।

बटलर ने 30 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाये । उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया । अर्शदीप ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को आउट करके इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी ।

इस वर्ष आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुने गए अर्शदीप की गेंद पर साल्ट ने वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वेयर लेग सीमारेखा पर कैच थमाया । सुंदर चोटिल नीतिश कुमार रेड्डी की जगह अंतिम एकादश में चुने गए हैं ।

सुंदर को भी जल्दी ही कामयाबी मिली जब बेन डकेट ने रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में ध्रुव जुरेल को कैच थमाया । जुरेल भी चोटिल रिंकू सिंह की जगह खेल रहे हैं ।

बटलर और लियाम लिविंगस्टोन खराब पूल शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे ।

भारतीय उपकप्तान अक्षर पटेल ने दोनों को पवेलियन भेजा । बटलर ने तिलक वर्मा को कैच थमाया जबकि लिविंगस्टोन का कैच स्थानापन्न खिलाड़ी हर्षित राणा ने लपका ।

गुस एटकिंसन की जगह टीम में शामिल किये गए हरफनमौला ब्रायडन कार्स ने 17 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाये लेकिन जोफ्रा आर्चर के साथ रन लेने में गलतफहमी को लेकर अपना विकेट गंवा बैठे ।

हैरी ब्रूक ने आक्रामक शुरूआत करके स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को छक्का भी लगाया । लेकिन चक्रवर्ती की ही एक गेंद पर वह पूरी तरह से चकमा खा गए जबकि चेन्नई में तो कोहरा भी नहीं है । गेंद उनके आफ स्टम्प पर जा लगी और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा ।

निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को 150 रन के पार पहुंचाया लेकिन भारतीय स्पिनरों को वे खुलकर खेल नहीं सके ।

भाषा मोना

मोना