पेरिस पैरालंपिक में भारतीय नौकाचालक रेपेशेज में तीसरे स्थान पर, फाइनल बी में प्रवेश किया

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय नौकाचालक रेपेशेज में तीसरे स्थान पर, फाइनल बी में प्रवेश किया

  •  
  • Publish Date - August 31, 2024 / 04:23 PM IST,
    Updated On - August 31, 2024 / 04:23 PM IST

पेरिस, 31 अगस्त (भाषा) भारतीय नौकाचालक अनिता और नारायण कोंगनापल्ले शनिवार को यहां पेरिस पैरालंपिक की मिश्रित पीआर3 डबल स्कल्स स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहे।

यह जोड़ी 7:54.33 सेकेंड से यूक्रेन (7:29.24 सेकेंड) और ब्रिटेन (7:20.53 सेकेंड) से पीछे रही।

भारतीय जोड़ी अब फाइनल बी में प्रतिस्पर्धा करेगी जो सातवें से 12वें स्थान के लिए होती है।

शुक्रवार को हीट के दौरान भारतीय जोड़ी 8:06.84 सेकेंड के समय से पांचवें स्थान पर रही थी।

अनीता ने 18 साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में अपना पैर खो दिया था। उन्होंने इस साल की शुरुआत में वर्ल्ड रोइंग एशियाई और ओसनियाई पैरालंपिक क्वालीफायर में स्वर्ण पदक जीता था।

राष्ट्रीय राइफल्स के पूर्व सैनिक कोंगनापल्ले ने 2015 में जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान एक खान में हुए धमाके में अपना पैर खो दिया था। उनकी उपलब्धियों में वर्ल्ड रोइंग एशियाई और ओसनियाई पैरालंपिक क्वालीफायर और एशियन रोइंग वर्चुअल इंडोर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक शामिल हैं।

पीआर3 श्रेणी वे पैरा एथलीट खेलते हैं जिनके पैर कोई काम नहीं कर सकते जिससे वे सीट को स्लाइड कर सकते हैं।

भाषा नमिता पंत

पंत