संचालन संबंधी समस्याओं के कारण मोटो ग्रां प्री चैंपियनशिप का भारतीय दौर 2026 तक स्थगित

संचालन संबंधी समस्याओं के कारण मोटो ग्रां प्री चैंपियनशिप का भारतीय दौर 2026 तक स्थगित

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 08:54 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) मोटो ग्रां प्री चैंपियनशिप का भारतीय दौर बुधवार को 2026 तक स्थगित कर दिया गया। आयोजकों ने एक बार इसके स्थगित होने के लिए ‘संचालन से जुड़ी समस्याओं’ को कारण बताया।

भारतीय ग्रां प्री इसी साल सितंबर में होनी थी लेकिन इसे मार्च 2025 तक के लिए टाल दिया गया।

अब इसे 2026 के शुरुआती चरणों से पहले आयोजित नहीं किया जा सकता।

मोटो ग्रां प्री ने एक बयान में कहा, ‘‘एफआईएम, आईआरटीए और डोर्ना स्पोर्ट्स पुष्टि करते हैं कि भारतीय ग्रां प्री को 2026 एफआईएम मोटो ग्रां प्री कैलेंडर में शामिल किया जाएगा जो 2025 के लिए एक रिजर्व स्पर्धा बन जाएगा।’’

बयान के अनुसार, ‘‘संचालन संबंधी परिस्थितियों के कारण इस स्पर्धा को 2025 कैलेंडर की शुरुआत के स्थान से हटाने के लिए बाध्य होना पड़ा है। सत्र के अंत में कोई तिथि उपलब्ध नहीं है इसलिए मोटो ग्रां प्री 2026 के शुरुआती चरणों में भारत में वापस आएगी।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता