नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) भारतीय महिला और पुरुष टीम ने शनिवार को यहां अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए खोखो विश्व कप में अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
महिला टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 66-16 से जबकि पुरुष टीम ने भी दक्षिण अफ्रीका को 62-42 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट के पहले चरण की खिताबी भिड़ंत में जगह बनाई।
अब दोनों पुरुष और महिला टीमें फाइनल में नेपाल से भिड़ेंगी।
नेपाल की महिला टीम ने सेमीफाइनल में यूगांडा को 89-18 से हराया।
पुरुष वर्ग में नेपाल ने ईरान को 72-20 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।
भाषा
नमिता आनन्द
आनन्द