भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम प्री क्वार्टर फाइनल में

भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम प्री क्वार्टर फाइनल में

भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम प्री क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: September 23, 2023 / 02:46 pm IST
Published Date: September 23, 2023 2:46 pm IST

हांगझोउ, 23 सितंबर (भाषा) भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने शनिवार को यहां ग्रुप एफ के अपने मैचों में क्रमश: ताजिकिस्तान और नेपाल को आसानी से 3-0 से हराकर एशियाई खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

भारतीय महिला टीम ने अपने दोनों मैच जीते जिससे वह ग्रुप में शीर्ष पर रही। पुरुष टीम ने भी अपने तीनों मैच जीते।

शुक्रवार को सिंगापुर को हराने वाली भारतीय महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ शानदार शुरुआत की।

 ⁠

दीया चितले ने सिक्का श्रेष्ठा को 11-1, 11-6, 11-8 से, अयहिका मुखर्जी ने नबीता श्रेष्ठा को 11-3, 11-7, 11-2 से और सुतीर्था मुखर्जी ने इवाना थापा को 11-1, 11-5, 11-2 से हराकर भारत को आसान जीत दिलाई।

मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला को इस मुकाबले में विश्राम दिया गया था।

इससे पहले यमन और सिंगापुर को हराने वाली भारतीय पुरुष टीम ने अनुभवी जी साथियान और शरथ कमल के नहीं खेलने के बावजूद ताजिकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।

मानव ठाकर ने अफ़ज़लखोन महमूदोव को 11-8, 11-5, 11-8 से, मानुष शाह ने उबैदुल्लो सुलतोनोव को 13-11, 11-7, 11-5 से और हरमीत देसाई ने इब्रोखिम इस्मोइलज़ोदा पर 11-1, 11-3, 11-5 से पराजित किया।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में