IND vs NZ 1st Test : न्यूजीलैंड के सामने 46 रन पर ही ढेर हुए भारतीय शेर, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, बिना रन बनाए लौटे 5 खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के सामने 46 रन पर ही ढेर हुए भारतीय शेर, Indian Lions collapsed against New Zealand for just 46 runs

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 01:41 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 01:41 PM IST

बेंगलुरुः IND vs NZ 1st Test भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। पहली पारी में टीम इंडिया 46 रन पर ऑलआउट हो गई है। इसी के साथ भारत के नाम एक शर्मनाक रिकार्ड दर्ज हो गया है। यह भारत का घरेलू मैदान पर सबसे छोटा स्कोर है। टीम 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

Read More : Today News and LIVE Update 17 October : लगातार दूसरी बार सीएम बने नायब सैनी.. तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी सरकार, शपथ ग्रहण में ये दिग्गज नेता मौजूद 

IND vs NZ 1st Test एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में का पहला दिन बारिश में धुल गया और दूसरे दिन जाकर टॉस हुआ। टीम इंडिया ने टॉस जीता और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग का फैसला ले लिया, यह फैसला टीम इंडिया के लिए खुदकुशी जैसा साबित हुआ। एक के बाद एक विकेट गिरते गए और पूरी भारतीय टीम 46 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्विंग और उछाल भरी पिच में भारतीय बैटर्स पैर जमाने में नाकाम रहे। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 13 रन ही बना सके। कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड किया। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन खाता भी नहीं खोल सके। मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके, जबकि विलियम ओरुर्के को 3 विकेट मिले।

Read More : रेलवे में नौकरी लगते ही बढ़े युवक के तेवर! प्रेमिका से करने लगा ये मांग, फिर युवती के घरवालों ने उठाया ये कदम

ओवरऑल भारत का टेस्ट क्रिकेट में लोएस्ट स्कोर

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का लोएस्ट स्कोर 36 रनों का है। 2020 में ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 36 रनों पर ऑलआउट हुई थी, वह टेस्ट मैच भले ही टीम इंडिया बुरी तरह हारी थी लेकिन टेस्ट सीरीज में 2-1 से कब्जा किया था। भारत का टेस्ट क्रिकेट में दूसरा लोएस्ट स्कोर 42 रनों का है, जो 1974 में बना था। तब भारत इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 42 रनों पर ऑलआउट हो गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp