Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज भारत को पदक की उम्मीद, नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट का दिखेगा एक्शन... | Indian hockey team will play semi-final

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज भारत को पदक की उम्मीद, नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट का दिखेगा एक्शन…

Indian hockey team will play semi-final: पेरिस ओलंपिक में आज भारत को पदक की उम्मीद, नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट का दिखेगा एक्शन

Edited By :   Modified Date:  August 6, 2024 / 07:46 AM IST, Published Date : August 6, 2024/7:46 am IST

Indian hockey team will play semi-final : नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक का आज 11वां दिन भारत के लिए काफी अहम है। वहीं आज 6 अगस्त को भारत के कई बड़े खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। ऐसे में भारत को इस पेरिस ओलंपिक में अपने खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है। बता दें कि आज नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट का एक्शन दिखने वाला है। ओलंपिक में भारत के मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। उनके साथ-साथ पुरुष जैवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग इवेंट में भारत के किशोर जेना भी नजर आएंगे।

Read more: MP Weather Update: बदल गया मौसम का मिजाज, कमजोर पड़ा मानसून सिस्टम, अगले एक सप्ताह थमा रहेगा भारी बारिश का दौर… 

यहां देखें शेड्यूल

बता दें कि एथलेटिक्स में किशोर जेना का दोपहर 1:50 बजे से मुकाबला शुरू होगा। दोपहर 3:20 बजे से नीरज चोपड़ा का एक्शन देखने को मिलेगा। कुश्ती में विनेश फोगाट का दोपहर 2:44 बजे से मुकाबला होगा। महिला 50 किलोग्राम कैटेगिरी में राउंड-16 के लिए मुकाबला करेंगी। रात में 10:30 बजे से भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। सेमीफाइनल में भारत के सामने जर्मनी की चुनौती होगी।

इसके अलावा बात अगर रेसलिंग की करें तो यहां भारत की दिग्गज खिलाड़ी और तीन बार की कॉमनवेल्थ चैंपियन विनेश फोगाट अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी। वहीं आज भारतीय हॉकी ​टीम, जर्मनी के साथ फाइनल खेलेगी। भारत के पास 44 साल बाद पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का करने का अच्छा मौका है।

Read more: Ethiopia Landslides Update: इथियोपिया में भूस्खलन से मचा कोहराम, 13 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा लोग रेस्क्यू 

Indian hockey team will play semi-final : भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम भी मंगलवार को एक्शन में दिखाई देगी। टीम राउंड ऑफ 16 में चीन का सामना करेगी वहीं भारत की किरण पहल 400 मीटर रेस के रेपेचेज राउंड में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत के पास मौका होगा कि वह 6 अगस्त को मेडल की और बड़ा कदम बढ़ाए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp