Indian hockey team will play semi-final : नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक का आज 11वां दिन भारत के लिए काफी अहम है। वहीं आज 6 अगस्त को भारत के कई बड़े खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। ऐसे में भारत को इस पेरिस ओलंपिक में अपने खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है। बता दें कि आज नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट का एक्शन दिखने वाला है। ओलंपिक में भारत के मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। उनके साथ-साथ पुरुष जैवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग इवेंट में भारत के किशोर जेना भी नजर आएंगे।
बता दें कि एथलेटिक्स में किशोर जेना का दोपहर 1:50 बजे से मुकाबला शुरू होगा। दोपहर 3:20 बजे से नीरज चोपड़ा का एक्शन देखने को मिलेगा। कुश्ती में विनेश फोगाट का दोपहर 2:44 बजे से मुकाबला होगा। महिला 50 किलोग्राम कैटेगिरी में राउंड-16 के लिए मुकाबला करेंगी। रात में 10:30 बजे से भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। सेमीफाइनल में भारत के सामने जर्मनी की चुनौती होगी।
इसके अलावा बात अगर रेसलिंग की करें तो यहां भारत की दिग्गज खिलाड़ी और तीन बार की कॉमनवेल्थ चैंपियन विनेश फोगाट अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी। वहीं आज भारतीय हॉकी टीम, जर्मनी के साथ फाइनल खेलेगी। भारत के पास 44 साल बाद पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का करने का अच्छा मौका है।
Indian hockey team will play semi-final : भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम भी मंगलवार को एक्शन में दिखाई देगी। टीम राउंड ऑफ 16 में चीन का सामना करेगी वहीं भारत की किरण पहल 400 मीटर रेस के रेपेचेज राउंड में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत के पास मौका होगा कि वह 6 अगस्त को मेडल की और बड़ा कदम बढ़ाए।
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिये बोलैंड की जगह…
2 hours agoओडिशा एफसी ने ईस्ट बंगाल को हराया
15 hours agoदबंग दिल्ली ने तेलुगु टाइटंस को हराया
15 hours ago