भारतीय डेविस कप टीम ने टोगो मुकाबले की तैयारी शुरू की

भारतीय डेविस कप टीम ने टोगो मुकाबले की तैयारी शुरू की

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 07:44 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 07:44 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) युवा खिलाड़ी करण सिंह, युवान नांदल और चिराग दुहान ने टोगो के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले की तैयारी के लिए बृहस्पतिवार को यहां डीएलटीए में जमकर पसीना बहाया।

सीनियर खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन सत्र के मध्य में टीम में शामिल हुए और शुक्रवार को ट्रेनिंग शुरू करेंगे जबकि शशि मुकुंद, एन श्रीराम बालाजी और ऋत्विक चौधरी बोलिपल्ली जल्द ही पहुंचेंगे।

बालाजी और बोलिपल्ली ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लिया था।

कोच आशुतोष सिंह ने सुबह की तरह ही गहन सत्र के बाद शाम को ढाई घंटे का सत्र कराया।

चूंकि डीएलटीए सेंटर कोर्ट अभी भी तैयार किया जा रहा था इसलिए शाम का सत्र शो कोर्ट में कराया गया जो मैच कोर्ट से तेज है।

सत्र के बाद आशुतोष ने पीटीआई से कहा, ‘‘पहला दिन बहुत अच्छा रहा। हमने आज कुछ कड़ा अभ्यास किया। लाइव बॉल ट्रेनिंग काफी महत्वपूर्ण थी। यह कोच को खिलाड़ियों की मूवमेंट के बारे में अच्छी जानकारी देता है। ’’

सत्र के अंत में कोच ने दुहान से कहा कि वह अपनी सर्विस में कुछ सुधार करें।

यह देखना दिलचस्प होगा कि रामकुमार इस मुकाबले के लिए किस तरह से तैयारी करते हैं क्योंकि हाल में वह संघर्ष कर रहे हैं और एटीपी चैलेंजर सर्किट पर पहले दौर के कई मैच हार गए। इंदौर में आईटीएफ टूर्नामेंट में भी वह पहले दौर से बाहर हो गए थे।

धीमा कोर्ट सुमित नागल के लिए आदर्श था और यह देखना दिलचस्प होगा कि रामकुमार यहां किस तरह से खेलते हैं।

टोगो का एक भी खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में शीर्ष 1000 में नहीं है, लेकिन रामकुमार ने कहा कि तैयारी का जोश कम नहीं हो सकता।

रामकुमार ने कहा, ‘‘आपको नहीं पता कि क्या होगा। आप उनके खिलाफ कभी नहीं खेले हैं इसलिए आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द