Love Affair for Indian Cricketers

Love Affair for Indian Cricketers: कोई था IPL का बादशाह तो कोई ​था टीम इंडिया का कप्तान, और​त के चक्कर में बर्बाद हो गया इन क्रिकेटर्स का करियर, देखिए पूरी लिस्ट

Love Affair for Indian Cricketers: कोई था IPL का बादशाह तो कोई ​था टीम इंडिया का कप्तान, और​त के चक्कर में बर्बाद हो गया इन क्रिकेटर्स का करियर, देखिए पूरी लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: November 20, 2024 / 02:03 PM IST
,
Published Date: November 20, 2024 2:02 pm IST

नई दिल्ली: Love Affair for Indian Cricketers हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो भारत के लिए खेले और देश में नाम कमाए, लेकिन प्रतिभावानों की रेस में हर खिलाड़ी के लिए ये संभव नहीं हो पाता। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जो कड़ी मेहनत करके तो टॉप पोजिशन पर पहुंचते हैं, लेकिन एक गलती उनका सब कुछ बर्बाद कर देता है। चाहे वो फैसला करियर को लेकर लिया गया हो या पर्सनल लाइफ को लेकर। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका करियर शादी के बाद तबाह हो गया। इनमें से एक तो IPL का बेताज बादशाह माना जाता रहा है।

Read More: Maharashtra Election Jharkhand Election 2024 LIVE: झारखंड में दूसरे चरण का मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 31.37% मतदान, महाराष्ट्र में भी 18.14% वोटिंग 

शिखर धवन

Love Affair for Indian Cricketers टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन अपने परिवारिक लड़ाई झगड़े की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहे। उनके इस परिवारिक कलह का बुरा असर उनकी क्रिक्रेट पर भी देखने को मिला। गब्बर को लंबे समय से टीम में मौका नहीं मिला। बता दें कि धवन ने आयशा मुखर्जी से 2012 में शादी की। आयशा की धवन से यह दूसरी शादी थी जबकि धवन अविवाहित थे। लेकिन, सितंबर 2021 को आयशा और धवन ने अपने नौ साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था। वहीं साल 2023 में दोनों कोर्ट के जरिए एक दूसरे से अलग हो गए हैं।

Read More: MP News in Hindi: पहली बार ऐसा संयोग, DGP पिता की सेवानिवृत्ति पर सलामी परेड का नेतृत्व करेगी DCP बेटी 

मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का है, जिन्होंने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में 23 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। शादी करने के बाद शमी के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था उन्होंने अपनी पत्नी हसीन जहां के रोज—रोज के लड़ाई झगड़ो से तंग आकर सुसाइड करने का मन बना लिया था। इस बात का खुलासा खुद शमी ने दिए एक इंटरव्यू में खुद किया था। शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। जबकि साल 2018 के बाद से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई, जिसके बाद से यह दोनों ने अलग रहने का फैलसा किया। वहीं अब खराब फिटनेस और लगातार इंजरी के चलते शमी क्रिकेट करियर अपने अंतिम तौर से गुजर रहा है।

Read More: UP By-Election Update: उपचुनाव के बीच यूपी में अब बुर्के पर बवाल! भाजपा ने फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप, इधर मुजफ्फरपुर में पुलिस पर पथराव 

दीपक चाहर

इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के बॉलिंग ऑल राउंडर दीपक चाहर का है, जिन्होंने साल 2022 में अपनी अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी रचाई. जिसके बाद से उन्हें इंजरी ने घेर लिया। कमर दर्द के चलते आईपीएल 2022 से बाहर होना पड़ गया था। जबकि इसी साल वनडे में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। जब से चाहर इस प्रारूप में टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी चयनकर्ता उन्हें मौका नहीं दिया। बता दें कि दीपक चाहर ने भारत के लिए 13 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमानुसार 16 और 31 विकटे लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए वनडे में 203 और टी20 में 53 रन बनाए हैं।

Read More: Bigg Boss 18 Torture Task: पिंजरे में बंद हुए सभी मेल कंटेस्टेंट, लड़कों को टाइम गॉड बनने से रोकने के लिए सारी हदें पार करेंगी लड़कियां, देखें नया प्रोमो

मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी का अफेयर

हैदराबादी क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दो शादियां की थी। उन्होंने पहले शादी नौरीन से की थी, जिनके साथ उनके दो बेटे थे। शादी के बाद उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री संगीत बिजलानी से प्यार हो गया। जिसकी वजह से वह अपनी पत्नी और बच्चों तक से अलग हो गए। मोहम्मद अजहरूद्दीन और संगीता ने साल 1996 में शादी कर ली थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में पिघल गए थे भारतीय क्रिकेटर, पहली पत्नी को तलाक देकर रचाई थी दूसरी शादी – News18 हिंदी

Read More: AR Rahman-Saira Banu Divorce: शादी के 29 साल बाद मशहूर संगीतकार का पत्नी से होने जा रहा तलाक, पोस्ट कर कहा – ‘टूटे हुए दिलों के वजन से..’ 

गेंदबाज श्रीनाथ और माधवी पतरावली

भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को भी शादी के बाद अपना प्यार मिला था। उनकी पहली पत्नी ज्योत्सना थी। लेकिन शादी के बाद उन्हें पत्रकार माधवी पतरावली से प्यार हो गया था और पतरावली से शादी करने के चक्कर में उन्होंने पहली पत्नी को छोड़ दिया था। दोनों ने 2008 में शादी कर ली थी।

Love Story From Jasprit Bumrah Sanjana Ganesan Stuart Binny Mayanti Langer Javagal Srinath these cricketers fell in love with journalist Imran Khan Reham Khan Relation break up - जसप्रीत बुमराह, स्टुअर्ट बिन्नी

Read More: #SabarmatiReport: अभिनेता विक्रांत मेसी ने सीएम मोहन यादव से फोन पर की बातचीत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री किए जाने पर जताया आभार 

स्टार बल्लेबाज़ मुरली विजय

टीम इंडिया के लिए साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले स्टार बल्लेबाज़ मुरली विजय का भी करियर कुछ ज्याद लंबा नहीं चला। हालांकि दिग्गज मुरली विजय ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक सलामी बल्लेबाज़ी का काम किया है। मुरली विजय की बात करें तो मुरली ने अपने साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की पत्नी के साथ एक्स्ट्रा- मार्टियल अफेयर किया था, जिसके चलते लम्बे समय तक मुरली विजय को क्रिकेट जगत में उनके प्रदर्शन नहीं बल्कि उनके हरकतों के चलते अधिक जाना- पहचाना जाता था। मुरली विजय अगर अपने साथी खिलाड़ी की बीवी के साथ एक्स्ट्रा- मार्टियल अफेयर नहीं करते तो आज वो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी बन सकते थे।

Read More: Redmi Note 13 Pro Discount Price: 20 हजार से भी कम में मिल रहा 200MP कैमरा वाला ये धांसू स्मार्टफोन, यहां देखें डिस्काउंट प्राइज और फीचर्स 

विनोद कांबली भी इस गलती से हो गए खत्म

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली ने भी टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपने करियर की शुरुआत काफी शानदार ढंग से की थी, लेकिन डेब्यू करने के बाद कुछ वर्ष तक टीम इंडिया के लिए निरंतर रूप से खेलने के बाद विनोद कांबली लड़की बाज़ी और नशे की लत में आ गए थे। विनोद कांबली ने अपने क्रिकेटिंग करियर को ख़त्म कर लिया और इंडियन क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ी के तौर पर जानने के बजाए उन्हें इंडियन क्रिकेट का प्ले-बॉय का माना जाता है।

Sachin Tendulkar share His Childhood Photo With Vinod Kambli - फ्रेंडशिप डे से पहले सचिन ने कांबली के साथ शेयर की बचपन की तस्वीर, सामने आया ये मजेदार किस्सा - India TV Hindi

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers