नई दिल्ली: Indian Cricketer Dies भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद अब बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों के हौसले पस्त है। वहीं, 6 अक्टूबर से दोनों देशो के बीच टी20 मैचों की शुरुआत होगी। दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे, जिसका पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। लेकिन इस बीच खेल जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल बंगाल के उभरते क्रिकेटर आसिफ हुसैन का 28 साल की उम्र में निधन हो गया।
Indian Cricketer Dies मिली जानकारी के अनुसार आसिफ हुसैन की मौत सीढ़ियों से गिरने के चलते हुआ है। बताया जा रहा है कि आरिफ अपने घर की सीढ़ियों से तेजी से उतर रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे उनको गंभीर चोट आई। आनन फानन में आरिफ को कोलकाता के निजी अस्पताल ले जाया गया? जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि आसिफ हुसैन हाल ही में बंगाल टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने एक मैच में उन्होंने 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिससे उनके सीनियर टीम में चुने जाने की उम्मीदें बढ़ गई थीं। वे बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने का सपना देख रहे थे और बंगाल के कई आयु वर्गों में खेल चुके थे। 2024 में उन्होंने बंगाल क्लब क्रिकेट के प्रथम डिवीजन में स्पोर्टिंग यूनियन के साथ अनुबंध किया था और उनका लक्ष्य रणजी ट्रॉफी खेलना था।
𝟗𝟗 𝐍𝐨𝐭 𝐎𝐮𝐭 𝐅𝐨𝐫𝐞𝐯𝐞𝐫!
Asif shall always remain in our thoughts as we pray for the bereaved family.Team Bengal Pro T20 League extends deepest condolences to the family. May the almighty give them all the strength in such difficult times.
May his soul Rest In Peace… pic.twitter.com/Y21aFO5Ute
— Bengal Pro T20 League (@bengalprot20) October 1, 2024