मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ट्रेविस हेड को शॉर्ट-पिच गेंदें करने में नाकाम रहने और उन्हें उनके पसंदीदा ऑफ साइड में गेंद करके रन बनाने का मौका देने के लिए भारतीय गेंदबाजों की आलोचना की।
बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने 141 गेंद पर 140 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 157 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। भारत ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन बनाए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया से अभी 29 रन पीछे है।
पुजारा ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘हेड की कमजोरी शॉर्ट-पिच गेंदें हैं, जो विपक्षी टीम को अच्छी तरह से पता है। हमने देखा कि उसे केवल दो-तीन शॉर्ट पिच गेंद ही की गई। वे (भारतीय तेज गेंदबाज) इसका बेहतर उपयोग कर सकते थे।’’
उन्होंने कहा,‘‘वह ऑफ साइड पर हावी होकर खेलता है और हमें उस पर अंकुश लगाने की जरूरत थी। उसके लिए ऑफ साइड पर छह की बजाय पांच क्षेत्ररक्षक लगाना बेहतर रणनीति होती।’’
भाषा पंत नमिता
नमिता