नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) भारतीय खिलाड़ियों ने इटली के तूरिन में चल रहे स्पेशल ओलंपिक शीतकालीन खेलों में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 15 और पदक जीते। इस तरह से भारत की कुल पदक संख्या अब 24 हो गई है।
अल्पाइन स्कीइंग में दीपक ठाकुर और गिरिधर ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए क्रमशः इंटरमीडिएट सुपर जी एम04 और एम05 श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते, जबकि अभिषेक कुमार ने नोविस सुपर जी एम01 श्रेणी में रजत पदक हासिल किया।
राधा देवी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरमीडिएट सुपर जी एफ03 स्पर्धा में रजत पदक जीता।
जियारा पोर्टर ने शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग के 111एम एफ1 और 222एम एफ2 में रजत पदक जीते, जबकि तंशु ने 777एम एमश्रेणी में कांस्य और 500एम एम3 श्रेणी में रजत पदक जीता।
क्रॉस कंट्री स्कीइंग में आकृति ने 50 मीटर क्लासिकल तकनीक फाइनल एफ03 में कांस्य पदक हासिल किया।
भारत के स्नोशूइंग खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। वासु तिवारी ने 50 मीटर रेस एम03 स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि जहांगीर और तान्या ने क्रमशः 50 मीटर रेस एम04 और एफ02 श्रेणियों में रजत पदक जीते।
शालिनी चौहान ने 50 मीटर रेस एफ03 श्रेणी में कांस्य पदक जीता। 200 मीटर दौड़ में अनिल कुमार ने एमपी 12 डिवीजन में स्वर्ण पदक जबकि हरलीन कौर ने एफ 12 डिवीजन में रजत पदक जीता।
भाषा
पंत नमिता
नमिता