India won Badminton Asia Team Championships : नई दिल्ली। भारत खेलों की दुनिया में लगातार अपना परचम लहरा रहा है। इस बीच, एक बार फिर भारत ने पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में महिला वर्ग का ख़िताब जीतकर पूरी दुनिया का चौंका दिया है। इस चैंपियनशिप की स्टार 17 वर्षीय अनमोल खरब रही। अनमोल खरब ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में महिला वर्ग का ख़िताब जिताया।
India won Badminton Asia Team Championships : युवा अनमोल खरब ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे भारतीय महिलाओं ने रविवार को यहां बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के रोमांचक फाइनल में थाईलैंड को 3-2 से पराजित करके इस प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। भारत ने इससे पहले इस प्रतियोगिता में दो पदक जीते थे। भारतीय पुरुष टीम ने 2016 और 2020 में कांस्य पदक हासिल किए थे।
अनमोल ने मैच के बाद कहा, ”मैं बहुत खुश हूं कि हमने स्वर्ण पदक जीता क्योंकि यह पहली बार है जब भारत बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत रहा है।” उन्होंने कहा, ”यह बड़ी चीज है क्योंकि यहां इतिहास रचा गया है। कल (सेमीफाइनल जीत के बाद) भारत में सब ‘क्रेजी’ हो गये थे क्योंकि जापान और चीन जैसे ‘पावरहाउस’ को हराना इतनी बड़ी बात है। आज भारत में और टीम में भी धूम से जश्न मनेगा।” अनमोल ने कहा, ”मैं अपना शत प्रतिशत देना चाहती थी क्योंकि मुझ पर कोई भी दबाव नहीं था। हमें पांचवां मैच जीतने का भरोसा था।”
Anmol Kharb: The 17-year-old with icey composure who sealed India first-ever Badminton Asia Team Championships title
Read @ANI Story | https://t.co/8JwX4DpGWS#AnmolKharb #badminton #BadmintonAsiaTeamChampionships #sports #PVSindhu pic.twitter.com/zjch3FLSph
— ANI Digital (@ani_digital) February 18, 2024