भारत ने एशियाई टेटे चैम्पियनशिप महिला टीम स्पर्धा में पहला पदक जीता

भारत ने एशियाई टेटे चैम्पियनशिप महिला टीम स्पर्धा में पहला पदक जीता

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 03:54 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 03:54 PM IST

अस्ताना (कजाखस्तान), नौ अक्टूबर ( भाषा ) भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने यहां एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता जो इस स्पर्धा में उनका पहला पदक है ।

भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जापान ने 3 . 1 से हराया था ।

एशियाई चैम्पियनशिप में महिला टीम स्पर्धा में भारत का यह पहला पदक है ।

भारत की अयहिका मुखर्जी ने जापान की मिवा हरीमोतो को कड़ी टक्कर दी लेकिन 8 . 11, 11 . 9, 8 . 11, 13 . 11, 7 . 11 से हार गई ।

वहीं मनिका बत्रा ने सत्सुकी ओडो को दूसरे मैच में 11 . 6, 11 . 5, 11 . 8 से हराया । अगले मैच में सुतीर्था मुखर्जी को जापान की मिमा इतो ने 9 . 11, 11 . 4, 15 . 13 से शिकस्त दी ।

मनिका निर्णायक मुकाबले में हरिमोतो से 3 . 11, 11 . 6, 2 . 11, 3 . 11 से हार गई ।

भाषा मोना नमिता

नमिता