भारत महिला-वेस्टइंडीज महिला स्कोर

भारत महिला-वेस्टइंडीज महिला स्कोर

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 05:47 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 05:47 PM IST

वडोदरा, 24 दिसंबर (भाषा) भारत और वेस्टंडीज के बीच मंगलवार को यहां खेले गए दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत महिला:

स्मृति मंधाना रन आउट 53

प्रतिका रावल का कियाना बो जायदा 76

हरलीन देओल का आलिया बो कियाना 115

हरमनप्रीत कौर बो एफी फ्लेचर 22

जेमिमा रोड्रिग्स का मैथ्यूज बो डोटिन 52

रिचा घोष नाबाद 13

दीप्ति शर्मा नाबाद 04

अतिरिक्त: 23 रन

कुल: 50 ओवर में पांच विकेट पर: 358 रन

विकेट पतन: 1-110, 2-172, 3-215, 4-331, 5-341

गेंदबाजी:

डोटिन 7-0-53-1

शमीलिया 4-0-36-0

मैथ्यूज 10-0-60-0

आलिया 4-0-39-0

करिश्मा 10-0-46-0

एफी फ्लेचर 6-0-38-1

जायदा 7-0-57-1

कियाना 2-0-27-1

जारी भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द