ब्रिसबेन, 18 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारतीय टीम तीसरे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन बुधवार को 260 रन पर आउट हो गई ।
अपने कल के स्कोर नौ विकेट पर 252 रन से आगे खेलते हुए भारत ने 24 गेंद में आठ रन और जोड़े ।
जसप्रीत बुमराह ( 38 गेंद में नाबाद 10) और आकाश दीप (44 गेंद में 31) ने भारत को चौथे दिन फॉलोआन से बचाया था । दोनों ने आखिरी विकेट के लिये 78 गेंद में 47 रन जोड़े ।
भाषा मोना
मोना