गुयाना: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज जीतने की उम्मीद को भी बरकरार रखा है। (India vs West indies 3rd T20 Full Highlight) इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार परियां खेली। सूर्यकुमार ने जहाँ 44 गेंदों पर 83 रनों की शानदार पारी खेली तो वही तिलक वर्मा ने भी 49 रन बनाएं। इससे पहले मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 17.5 ओवरों में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
Suryakumar Yadav, Tilak Varma shine as India pull one back to keep the series alive 💪#WIvIND | 📝 https://t.co/v1bKUN3ftO pic.twitter.com/By6tBpGVJ2
— ICC (@ICC) August 8, 2023
मैच के अंतिम मुहाने में भारत की तरफ से इस मैच का अंजाम शानदार रहा। हालांकि क्रिकेट प्रशंसक इस बात को लेकर जरूर निराश है कि मैच के आखिर में तिलक वर्मा अपनी हाफ सेंचुरी पूरी नहीं कर पाएं और वो 49 रनों के साथ नाबाद रहे। वही विजयी रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या ने भी 15 गेंदों पर 20 रनों का योगदान दिया।
दरअसल हुआ ये कि जब वेस्टइंडीज की तरफ से 18वें ओवर की पांचवी गेंद फेंकी जा रही थी, तब भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए था। हार्दिक पंड्या स्ट्राइक पर थे जबकि तिलक वर्मा 49 रनों के साथ नॉन स्ट्राइक पर। (India vs West indies 3rd T20 Full Highlight) वही विंडीज के कप्तान रोमन पॉवेल ने जैसे ही पांचवी गेंद फेंकी पंड्या ने इस बॉल पर छक्का जड़ दिया और फिर इस तरह मैच इण्डिया की झोली में चला गया। हालाँकि फैंस को इस बात का मलाल है कि पंड्या को स्ट्राइक बदल लेना था ताकि तिलक एक रन बनाकर भारत को मैच भी जीता देते और अपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी कर लेते।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ईशान किशन ने 23 गेंद में 77 रन बनाये, शमी…
13 hours agoईस्ट बंगाल ने एनईयूएफसी को 1-0 से हराया
13 hours ago