Ind vs SL 2nd-T20 LIVE Update : तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला, देखिए पल-पल का अपडेट और Live Score

Ind vs SL 2nd-T20 LIVE Update : तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला, देखिए पल-पल का अपडेट और Live Score

  •  
  • Publish Date - January 7, 2020 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

इंदौर| भारत (Team India ) और श्रीलंका ( Sir Lanka) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर के होलकर मैदान (Holkar Stadium Indore) में खेला जा रहा है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। सीरीज के पहले मैच में गुवाहाटी में टॉस के बाद हुई बारिश और फिर बारिश के पानी से पिच के गीले होने के कारण मुकाबला नहीं खेला जा सका।

गुवाहाटी में मैच रद्द होने के बाद दोनों ही टीमों का मकसद नए साल में पहली जीत हासिल करने का होगा। इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम अभी तक एक भी मुकाबला हारी नहीं है, इसलिए नए साल में अपना पहला मैच खलने जा रही टीम इंडिया (Team India) का मकसद हर हाल में जीत हासिल करने का होगा, इससे पहले गुवाहाटी में श्रीलंका ( Sir Lanka) के खिलाफ उतर टीम इंडिया सिर्फ टॉस ही जीत पाई थी, जिसके बाद बारिश की खलल के बाद मैच शुरु ही नहीं हो पाया था।

बता दें कि इस मैच में सबसे ज्यादा ध्यान अगर किसी पर होगा तो वो जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन पर रहेगा, जो लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। धवन और बुमराह दोनों ही चोट की वजह से अभी तक टीम से बाहर थे।

इंदौर में होगी बारिश?

क्या इस मैच पर भी बारिश का साया है, तो इसका जवाब लगभग ना है, क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश आने की आशंका को जाहिर की, लेकिन मैच के एक दिन बाद की। भारत बनाम श्रीलंका मैच को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि इंदौर में दो दिन बाद बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से साफ है कि इंदौर का मौसम मंगलवार को साफ रहेगा, जिसमें मुकाबला होगा। ये यहां होने वाला दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच है।

संभावित प्लेइंग XI

टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli ), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), लोकेश राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ( Rishabh Pant ), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), शिवम दुबे (Shivam Dube), जसप्रीत बुमरा (Jasprit Bumrah), नवदीप सैनी (Navdeep Saini), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

श्रीलंका टीम

लसिथ मलिंगा (कप्तान) (Lasith Malinga), अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando), दानुष्का गुणातिलका (Dhanushka Gunathilaka), कुसल परेरा (Kusal Mendis) ओशाडा फर्नांडो (Oshada Fernando), भानुका राजपक्षा (Bhanuka Rajapaksa), धनंजय डीसिल्वा (Dhananjaya De Silva), दासुन शनाका (Dasun Shanaka), इसुरू उडाना (Isuru Udana), वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga), लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara)