IND vs PAK Free Live Match : कल होगा भारत का पाकिस्तान से मुकाबला, जानें कहां देखें लाइव प्रसारण और मोबाइल पर मुफ्त स्ट्रीमिंग

IND vs PAK Free Live Match : भारत बनाम पाकिस्तान T20 विश्व कप 2024 क्रिकेट मैच भारत में डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - June 8, 2024 / 06:16 PM IST,
    Updated On - June 8, 2024 / 06:18 PM IST

IND vs PAK Free Live Match : नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 के ग्रुप चरण में भारत बनाम पाकिस्‍तान महामुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियो को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। दो चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच ये भिड़ंत 9 जून को न्‍यूयॉके के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा। बता दें कि जब कभी भी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला होता है तो फैन्स के बीच मैच का रोमांच चरम पर होता है। अब एक बाऱ फिर दोनों टीमों के बीच सुपरहिट मुकाबला होने की उम्मीद है। वैसे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इतिहास भी काफी रोमांचक रहा है।

read more : Nirjala Ekadashi 2024 : कब रखा जाएगा निर्जला एकादशी का व्रत? यहां देखें शुभ मुहूर्त और महत्व 

कहां देख सकेंगे लाइव मैच?

भारत बनाम पाकिस्तान T20 विश्व कप 2024 क्रिकेट मैच भारत में डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। IND vs PAK T20 वर्ल्ड कप मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा।

मैच के दिन न्यू यार्क में बारिश की आशंका 

भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयार्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 को मुकाबला खेला जाना है। यूएसए के टाइम के हिसाब से देखें तो ये मैच सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हो जाएगा। लेकिन भारत में यही मैच शाम को आठ बजे शुरू होगा। अब खबर ये है कि एक्यू वैदर की रिपोर्ट की मानें तो न्यू यार्क में दोपहर करीब 11 बजे यानी भारत में शाम को साढ़े आठ बजे बारिश की आशंका 51 फीसदी की है। यानी मैच शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद बारिश आ सकती है। वहीं देर शाम को भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। खास बात ये भी है कि जब भारत में दिन होगा और अमेरिका में अल सुबह भी बारिश होने की बात सामने आ रही है, लेकिन उस वक्त हल्की बारिश का प्रीडिक्शन है।

भारत-पाकिस्तान स्क्वाड

भारत की टी20 विश्व कप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल , संजू सैमसन, शिवम दुबे।

पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम: बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, शादाब खान, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी , उस्मान खान, अबरार अहमद।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp