ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बुलंद हौसले के साथ साल के पहले विदेश दौरे पर टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला T20 मैच आज | India Vs New Zealand 1st T20i Match Preview And Live Score Match Updates

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बुलंद हौसले के साथ साल के पहले विदेश दौरे पर टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला T20 मैच आज

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बुलंद हौसले के साथ साल के पहले विदेश दौरे पर टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला T20 मैच आज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: January 24, 2020 4:05 am IST

ऑकलैंड: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में धमाकेदार जीत के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड पहुंची है। पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला जाएा। ऑस्ट्रेलिया को घरेलु मैदान में शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं, लेकिन अब न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मैच के पिछले आंकड़ों पर नगर डालें तो भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई खाद प्रदर्शन नहीं कर पाई है। वहीं दूसरी ओर टीम मैनजमेंट के लिए खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना सिरदर्द बन रहा है। लेकिन कीवी खिलाड़ियों का हाल भी कुछ ऐसा ही है, कीवी खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल पिचें भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेने को तैयार हैं।

Read More: तिरंगे के रंग में रंगा एयरपोर्ट, लाइटिंग और डेकोरेशन लोगों को कर रहा आकर्षित

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच आज ऑकलैंड में खेला जाएगा। भारतीय खिलाड़ी मंगलवार को ऑकलैंड पहुंचे। इसके बाद एक दिन आराम कर गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया। नैट प्रैक्टिस के समय पांडे, अय्यर और पंत तीनों ने अभ्यास किया है।

Read More: सकरी में कचरा डंप करने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, निगम आयुक्त और EE को हाजिर होने का आदेश

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक दोनों देशों के बीच 12 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने सिर्फ 3 मैच जीता है, जबकि न्यूजीलैंड ने 8 मचों में जीत दर्ज की है। वहीं, एक मैच बेनजीता रहा। टी20 रैंकिंग की बात करें तो भारत 5वें स्थान पर है तो न्यूजीलैंड की 6वीं रैंकिंग है।

Read More: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पड़ सकती है कड़ाके की ठंड, पेंड्रा में लगातार गिर रहा तापमान

टीम इंडिया प्लेइं​ग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर।

Read More: चुनाव प्रशिक्षण से गायब रहना दो सहायक शिक्षकों को पड़ा भारी, निर्वाचन अधिकारी ने दिया निलंबित करने का आदेश

न्यूजीलैंड प्लेइं​ग इलेवन
केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रोस टेलर, स्कॉट कुगेलिजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टॉूम ब्रुस, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढी, टिम साउथी, ब्लेयर टिकनेर

Read More: आबकारी विभाग के पूर्व OSD समुद्र सिंह भगोड़ा घोषित, पता बताने वाले को 10 हजार रुपए ईनाम