एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के लिये भारतीय अंडर 17 टीम का चयन |

एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के लिये भारतीय अंडर 17 टीम का चयन

एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के लिये भारतीय अंडर 17 टीम का चयन

:   Modified Date:  October 20, 2024 / 12:55 PM IST, Published Date : October 20, 2024/12:55 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) भारत की अंडर 17 पुरूष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इशफाक अहमद ने रविवार को थाईलैंड में 23 से 27 अक्टूबर तक होने वाले एएफसी अंडर 17 एशियाई कप 2025 क्वालीफायर के लिये 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया ।

भारत को ग्रुप डी में रखा गया है जिसमें उसका सामना ब्रूनेइ दारूस्सलाम (23 अक्टूबर ), तुर्कमेनिस्तान (25 अक्टूबर ) और थाईलैंड (27 अक्टूबर ) से होगा ।

क्वालीफिकेशन चरण में दस ग्रुप हैं और हर ग्रुप से विजेता के अलावा सभी ग्रुप से पांच दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी जायेगी । एएफसी अंडर 17 एशियाई कप 2025 सउदी अरब में खेला जायेगा ।

भारतीय टीम :

गोलकीपर : ए सूरज सिंह, रोहित, नंदन रॉय

डिफेंडर : करीश सोराम, मोहम्मद कैफ, सी रेनिन सिंह, बी सुमित शर्मा, टी उशाम सिंह, येइफारेम्बा चिंगखाम, जोड्रिक अबरांचेस

मिडफील्डर : अब्दुल साल्हा शीरगोजरी, ए सैमसन, के अजलान शाह, लेविस जांगमिनलुन, महमूद सामी, मनभाकुपर मालजियांग, मोहम्मद अरबाश, एन रिषि सिंह, विशाल यादव , एन माटे

फॉरवर्ड : भरत लाइरेंजाम, प्रेम हंसदाक, एच लुंकिम ।

मुख्य कोच : इशफाक अहमद ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)