लुसाने, एक नवंबर (भाषा) भारतीय टेबल टेनिस टीम 15 अन्य देशों के साथ गुओलियांग सोर्लिंग ट्रॉफी के लिए आईटीटीएफ मिश्रित टीम विश्व कप के दूसरे चरण में शिरकत करेगी।
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने शुक्रवार को चीन के चेंगडू में एक से आठ दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए 16 टीम का ऐलान किया। मेजबान चीन गत चैंपियन है।
अन्य 14 टीम ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीनी ताइपे, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, पोलैंड, रोमानिया, सिंगापुर, स्वीडन और अमेरिका हैं।
यह टूर्नामेंट तीन चरण में होगा। सेमीफाइनल के लिए फैसला रैंकिंग के आधार पर होगा जिसमें पहले स्थान पर रहने वाली टीम चौथे स्थान की टीम से भिड़ेगी जबकि दूसरे स्थान की टीम का सामना तीसरे स्थान की टीम से होगा।
भाषा नमिता मोना
मोना