भारत अगले साल चैलेंजर स्तर की चार प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा: एआईटीए

भारत अगले साल चैलेंजर स्तर की चार प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा: एआईटीए

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 04:16 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 04:16 PM IST

  नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने सोमवार को पुष्टि की कि देश फरवरी 2025 में चार एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जिसकी शुरुआत चेन्नई में एटीपी 100 टूर्नामेंट से होगी।

  एआईटीए ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एटीपी ने चैलेंजर स्पर्धाओं के लिए तारीखों और स्थानों को मंजूरी दे दी है।’’

चेन्नई तीन फरवरी से इसकी मेजबानी करेगा। इसके बाद  बेंगलुरु (10 फरवरी से), पुणे (17 फरवरी से) और नयी दिल्ली (24 फरवरी से) में चैलेंजर टूर्नामेंटों का आयोजन होगा।

 चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे में टूर्नामेंट एटीपी 100 स्तर की जबकि दिल्ली में चौथा टूर्नामेंट एटीपी 75 स्तर की प्रतियोगिता होगी।

एटीपी 100 में एकल खिताब विजेता को 100 रैंकिंग अंक के साथ 17,500 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलती है, जबकि एटीपी 75 रैंकिंग प्रतियोगिता में चैंपियन को 11,200 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलती है।

भारत ने 2024 तीन चैलेंजर स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी की थी।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ‘‘एआईटीए 2025 सत्र के दौरान देश में और अधिक चैलेंजर प्रतियोगिता लाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत