अहमदाबाद में 11वीं एशियाई तैराकी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत |

अहमदाबाद में 11वीं एशियाई तैराकी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत

अहमदाबाद में 11वीं एशियाई तैराकी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 07:14 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 7:14 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारत एक से 15 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नारनपुरा खेल परिसर में 11वीं एशियाई तैराकी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।

जापान और दक्षिण कोरिया के तैराकों के महाद्वीपीय प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद है जो देश में इस प्रतियोगिता का पहला चरण होगा।

एसएफआई के महासचिव मोनल चोकसी ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘हमें गुजरात सरकार और एशिया ‘एक्वेटिक्स’ से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। समझौता पत्र अपने शुरुआती चरण में है और मार्च या अप्रैल के मध्य तक इस पर हस्ताक्षर हो जाने चाहिए। ’’

भारत ने अंतिम अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता 2019 में 10वीं एशियाई आयु वर्ग चैंपियनशिप आयोजित की थी।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers