भारत में अगले दो साल में बनेंगे 100 पिकलबॉल कोर्ट

भारत में अगले दो साल में बनेंगे 100 पिकलबॉल कोर्ट

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 05:04 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 05:04 PM IST

मुंबई, 26 जून (भाषा) पिकलबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए अगले दो साल में अखिल भारतीय पिकलबॉल संघ (एआईपीए) से मान्यता प्राप्त 100 कोर्ट बनाये जायेंगे।

एआईपीए और पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे द्वारा स्थापित डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘खेलोमोर’ के बीच घोषित साझेदारी के अंतर्गत इन कोर्ट को बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि का निवेश किया जायेगा।

विज्ञप्ति में परांजपे ने कहा, ‘‘एआईपीएल पिकलबॉल के लिए वही है जो भारतीय क्रिकेट के लिए बीसीसीआई है। हमें यकीन है कि यह साझेदारी भारत में इस खेल को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत