नई दिल्ली: India Squad for Bangladesh T20 Series टीम इंडिया को आगामी दिनों में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और T20 सीरीज खेलना है, जिसके लिए भारतीय टीम के चयन की तैयारी चल रही है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। कहा ये भी जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
India Squad for Bangladesh T20 Series दरअसल अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे देखते हुए ये कहा जा रहा है कि उन्हें आगामी दिनों में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी 20 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। अर्जुन की तेज गेंदबाजी क्षमता और विस्फोटक बल्लेबाजी टीम इंडिया के लि उपयोगी साबित हो सकती है। उनकी बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। लेकिन फैन्स को अभी बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करना होगा।
वहीं, दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ और ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है। ईशान किशन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज़-तर्रार विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं, जबकि पृथ्वी शॉ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए। ईशान ने आईपीएल और घरेलू सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि पृथ्वी शॉ ने भी घरेलू क्रिकेट और काउंटी में लगातार रन बनाए हैं। ऐसे में इनको मौका भिल सकता है।
शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई।
शमी ने सात विकेट से बंगाल ने 15 साल बाद…
1 hour agoरणजी में बंगाल की जीत के बाद कोच शुक्ला ने…
1 hour ago