वडोदरा, 24 दिसंबर (भाषा) भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे महिला एकदिवसीय में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पांच विकेट पर 358 रन बनाये।
भारत ने इस तरह एकदिवसीय में अपने सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की। इससे पहले टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 2017 में दो विकेट पर 358 रन बनाये थे।
भारत के लिए हरलीन देयोल ने 115, प्रतिका रावल ने 76 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 52 रन बनाये।
भाषा आनन्द मोना
मोना