बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने सबसे तेज टीम अर्धशतक और शतक लगाया

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने सबसे तेज टीम अर्धशतक और शतक लगाया

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 03:16 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 03:16 PM IST

कानपुर, 30 सितंबर ( भाषा ) भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद आक्रामक शुरूआत करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया और सबसे तेज टीम शतक का अपना ही रिकॉर्ड दुरूस्त किया ।

यशस्वी जायसवाल ने दस चौके और एक छक्के की मदद से भारत के लिये चौथा सबसे तेज अर्धशतक बनाया । इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 11 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए । भारत ने तीसरे ही ओवर में 50 रन बना डाले । इसके साथ ही इंग्लैंड का सबसे तेज टीम अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने इस साल जुलाई में ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में अर्धशतक बनाया था ।

भारत ने सौ रन 11वें ओवर में पूरे करके अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया । भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में पोर्ट आफ स्पेन टेस्ट में सबसे तेजी से तिहरा अंक छुआ था ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर