नवी मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने रविवार को यहां तीन मैच की श्रृंखला के पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट पर 195 रन बनाये।
मंधाना ने अपनी 33 गेंद में 54 रन की पारी के दौरान दो छक्के और सात चौके जमाये। यह उनका टी20 प्रारूप में 28वां अर्धशतक था।
मंधाना के आउट होने के बाद जेमिमा ने 35 गेंद में 73 रन की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के जड़े थे।
भाषा नमिता
नमिता