विशाखापत्तनम। विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका के आखिरी बल्लेबाज के आउट होते ही टीम इंडिया ने यह मैच जीत लिया है। आज अफ्रीकी टीम यहां 395 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। अफ्रीकी टीम ने आज 11/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और आते ही उसने अपने दो विकेट गंवा दिए। दिन का पहला विकेट रविचंद्रन अश्विन ने थेनिस डे ब्रूयन को बोल्ड कर अपने नाम किया। यह अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में 350 वां विकेट था और अब उन्होंने सबसे तेज 350 विकेट के वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
यह भी पढ़ें — सगाई की खुशी में पसरा मातम, सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर
विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रन से हराया। 395 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 191 पर सिमट गई। भारत की तरफ से चौथी पारी में शमी ने पांच, जडेजा ने चार और एक विकेट अश्विन ने लिए। चौथी पारी में चार अफ्रीकी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।
यह भी पढ़ें — पेड़ काटने से बिखरे पक्षियों के घोषले और अंडे, दो दिनों तक टूटे अंडो के पास बैठे रहे पक्षी, पेड़ काटने वालों पर दर्ज हुई FIR
दिन का दूसरा ओवर फेंकने आए अश्विन ने अपने ओवर की 5वीं गेंद पर थेयुनिस डे ब्रूयन को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए। अपने करियर का 66वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने इस विकेट के साथ वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले यह रेकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम था। अब अश्विन संयुक्त रूप से उनके साथ पहले स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें — RBI सर्वे में सामने आई युवाओं के मन की बात, कहा- ऐसे हैं नौकरी और वेतन के हालात
इससे पहले शनिवार को भारत ने अपनी दूसरी पारी में रोहित शर्मा (127) के उम्दा शतक की बदौलत 323/4 के स्कोर पर घोषित की थी, जबकि पहली पारी में उसे 71 रन की लीड मिली थी। इस तरह अफ्रीकी टीम के सामने यहां जीत के लिए 395 रन का लक्ष्य था। इस टारगेट के जवाब में उतरी अफ्रीकी टीम ने शनिवार चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 11 रन पर अपना एक विकेट गंवा दिया था। यहां से आगे खेल का शुरू करने आई अफ्रीकी टीम के लिए रविवार को कुछ भी उसके पक्ष में होता नहीं दिखा।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Eiaq7It28ZU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत का एक विकेट…
10 hours agoInd vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
10 hours agoसैमसन और तिलक के नाबाद शतक, भारत ने बनाये एक…
10 hours ago