बर्मिंघम। India vs England test Match : रविन्द्र जडेजा की 104 रन की पारी के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने श्रृंखला के पांचवें टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन शनिवार को दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड के पांच विकेट चटका लिये।
यह भी पढ़ें: Video viral : सड़क पर खतरनाक स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया ऐसे सबक
India vs England test Match : भारत की पहली पारी में 416 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट 83 रन बनाये। दूसरे दिन का खेल खत्म होते समय जॉनी बेयरस्टो (12) के साथ कप्तान बेन स्टोक्स (शून्य) क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड की टीम पहली पारी के आधार पर भारत से अब भी 332 रन से पीछे है।
यह भी पढ़ें: रेप केस में पूर्व विधायक का भाई गिरफ्तार, अन्य आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने बिछाया जाल
India vs England test Match : बुमराह ने तीन जबकि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिये। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये।