भारत के तेज गेंदबाज वैसाख की एसएमएटी के लिए कर्नाटक की टीम में वापसी

भारत के तेज गेंदबाज वैसाख की एसएमएटी के लिए कर्नाटक की टीम में वापसी

  •  
  • Publish Date - November 15, 2024 / 07:24 PM IST,
    Updated On - November 15, 2024 / 07:24 PM IST

बेंगलुरु, 15 नवंबर (भाषा) भारत के तेज गेंदबाज वैसाख विजयकुमार को 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक इंदौर में खेले जाने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को कर्नाटक की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया।

  भारत की टीम में शामिल किए जाने के बाद वैसाख रणजी ट्रॉफी के पिछले दो चरण में नहीं खेल पाए थे। वह अभी चार मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं।

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे और भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी शामिल हैं।

कर्नाटक को ग्रुप बी में उत्तराखंड, त्रिपुरा, सौराष्ट्र, सिक्किम, तमिलनाडु, बड़ौदा और गुजरात के साथ रखा गया है।

कर्नाटक टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), मनीष पांडे (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), वैसाख विजयकुमार, मैकनील एच नोरोन्हा, वासुकी कौशिक, मनोज भंडागे, विद्याधर पाटिल, एलआर चेतन (विकेटकीपर), शुभांग हेगड़े, एल मनवंत कुमार।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता