चेन्नई: India National Cricket Team vs Bangladesh National Live Score भारतीय और बांग्लादेश के खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच शुरू होने के कुछ ही देर बाद रवींद्र जडेजा 86 रनो की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जडेजा तस्कीन अहमद की गेंद पर लिटन दास को कैच थमा बैठे। जडेजा की वापसी के बाद अब मैदान में रविचंद्रन अश्विन और आकाशदीप डटे हुए हैं और टीम के स्कोर को 8 विकेट के नुकसान पर 371 रन तक पहुंचा दिया है।
India National Cricket Team vs Bangladesh National Live Score बात करें मैच के पहले दिन की तो टॉप ऑर्डर के ढह जाने के बाद टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने संघर्ष किया और पहले दिन का खेल ख़त्म हों तक टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। पहले दिन के अंत तक टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। इस स्कोर में सबसे बड़ा योगदान भारत के टॉप ऑलराउंडर आर आश्विन का रहा। उन्होंने संकट के समय संभलकर बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर आगे बढ़ाते हुए शानदार शतक भी जड़ा। फ़िलहाल अश्विन 102 रनों पर नाबाद है। दूसरे छोर से उसका साथ दे रहे है रविंद्र जडेजा। जडेजा दिन के आखिर तक 86 रन के निजी स्कोर पर टिके हुए है। दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट लिए रिकॉर्ड 195 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं।
बांग्लादेश के अगेंट्स अश्विन ने 108 गेंद में शानदार शतकीय पारी खेली। अश्विन के बल्ले से तब सेंचुरी आया जब भारतीय टीम के बड़े-बड़े दिग्गजों का बल्ला खामोश नजर आया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में छठा सेंचुरी लगाया है, लेकिन भारतीय सरजमीं पर अश्विन का चौथा शतक है। 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे अश्विन ने आखिरी सेशन में मैच की काया पलटकर रख दी। टीम इंडिया का 250 तक पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा था वहां अश्विन ने टीम को दिन के खेल खत्म होने तक 339 के स्कोर तक पहुंचा दिया। बता दें कि अश्विन ने 8वें नंबर पर सबसे ज्यादा शतक ठोकने के वर्ल्ड रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड के दिग्गज डेनियल विटोरी की बराबरी कर ली है।
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितम्बर से 23 सितम्बर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 27 सितम्बर से कानपुर में खेला जाएगा। दोनों देशो के बीच 3 टीए-20 के मुकाबले भी प्रस्तावित है। बता दें कि भारत इस वक़्त WTC के अंकतालिका में शीर्ष पर हैं वही पाकिस्तान का सूपड़ा साफ़ कर भारत आई बांग्लादेशी टीम के हौंसले सातवें आसमान पर है।
Follow us on your favorite platform: