हांगकांग सिक्सेस में पाकिस्तान से हारा भारत

हांगकांग सिक्सेस में पाकिस्तान से हारा भारत

  •  
  • Publish Date - November 1, 2024 / 06:00 PM IST,
    Updated On - November 1, 2024 / 06:00 PM IST

हांगकांग, एक नवंबर (भाषा) भारत गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण शुक्रवार को यहां हांगकांग सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से छह विकेट से हार गया।

भरत चिपली ने रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने से पहले 16 गेंद में 53 रन की तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने निर्धारित छह ओवर में 119 रन बनाए। भारतीय कप्तान रॉबिन उथप्पा ने भी आठ गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया।

लेकिन भारतीय गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और एक ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया।

पाकिस्तान की जीत में आसिफ अली ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 14 गेंद पर 55 रन बनाकर जीत की नींव रखी।

आसिफ अली अर्धशतक बनाने के बाद रिटायर हो गए। इसके बाद मुहम्मद अखलाक (12 गेंदों पर नाबाद 40) और फहीम अशरफ (पांच गेंदों पर नाबाद 22) ने पाकिस्तान को लक्ष्य तक पहुंचाया।

भाषा पंत नमिता

नमिता