भारत एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर में ईरान से 0-1 से हारा

भारत एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर में ईरान से 0-1 से हारा

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 06:38 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 06:38 PM IST

विएंतियाने (लाओस), 27 सितंबर (भाषा) भारत को शुक्रवार को यहां एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर के अपने दूसरे ग्रुप मैच में चार बार की चैम्पियन ईरान से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।

मैच के ज्यादातर हिस्से में मजबूत प्रतिद्वंद्वी ईरान को गोल से दूर रखने के बाद भारतीय टीम ग्रुप जी मैच में 88वें मिनट में एक गोल गंवा बैठी जब युसेफ माजराह गोलकीपर प्रियांश दुबे को चौंकाते हुए गोल दाग दिया।

एशियाई फुटबॉल में पारंपरिक रूप से मजबूत टीम के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन सराहनीय था।

दो मैचों में तीन अंक लेकर भारत की अंडर-20 टीम ने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की उम्मीदों को जीवंत रखा है।

दस ग्रुप की शीर्ष टीमें, दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहने वाली पांच टीम चीन में होने वाले एएफसी अंडर-20 एशियाई कप 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

भारत अभी 4-2 के गोल अंतर से ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। अब टीम रविवार को अपने अंतिम मैच में मेजबान लाओस से भिड़ेगी। लाओस अपने पहले मैच में ईरान से 0-8 से हार गया था।

ईरान छह अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है।

भाषा नमिता मोना

मोना